Jamtara (Rajiv Jha) : देशभक्ति की भावना से सराबोर जामताड़ा शहर में शुक्रवार को एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. यह आयोजन भारतीय सेना के अद्वितीय पराक्रम, विशेष रूप से हाल ही में संपन्न “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता और देश की संप्रभुता की रक्षा में उनके योगदान को सम्मान देने के उद्देश्य से किया गया था. यह विशाल तिरंगा यात्रा भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल के नेतृत्व में आयोजित हुई. यात्रा में हजारों की संख्या में स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. वीर कुंवर सिंह चौक से आरंभ होकर यह यात्रा स्टेशन रोड, मां चंचला चौक, बाजार रोड और सुभाष चौक होते हुए समाज कल्याण समिति कार्यालय प्रांगण में संपन्न हुई.
हाथों में तिरंगा लिए देशभक्ति के नारों “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” से गूंजते जनसैलाब ने शहर को एक उत्सवधर्मी देशभक्ति के रंग में रंग दिया. इस दौरान वीरेंद्र मंडल ने शहर के विभिन्न स्थलों पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. यात्रा के समापन पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मंडल ने कहा, “यह तिरंगा यात्रा भारतीय सेना के साहस और बलिदान को नमन है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का माकूल जवाब दिया और पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दुनिया को भारत की शक्ति का परिचय दिया.” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलाए गए इस ऑपरेशन की सराहना की.
मंडल ने यह भी बताया कि इस यात्रा की खास बात यह रही कि इसमें सभी वर्गों—महिलाओं, युवाओं, छात्रों और बुजुर्गों—की सक्रिय भागीदारी रही. उन्होंने कहा, “यह आयोजन न केवल सेना के प्रति श्रद्धा प्रकट करने का माध्यम है, बल्कि राष्ट्र के प्रति एकता, जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास भी है.”
Also Read : CM हेमंत से मिले मेजर जनरल मोगे, डूरंड कप में शामिल होने का दिया Invitation