Gayaji : गयाजी -पटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेलागंज थाना क्षेत्र के बेलागंज बाइपास के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो स्कूली छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों छात्र साइकिल से स्कूल जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उन्हें कुचल दिया। घटना आज सुबह करीब आठ बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप वाहन बेलगाम गति से आ रहा था और बाइपास पर साइकिल सवार छात्रों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान बेलागंज थाना क्षेत्र के बांसी बिगहा और पड़रिया गांव के छात्रों के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही बेलागंज थाना के अपर थानाध्यक्ष अरविंद किशोर दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों छात्रों को बेलागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पूरे क्षेत्र में मातमी सन्नाटा फैल गया है। दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीण बड़ी संख्या में थाने के पास जुट गए और तेज रफ्तार वाहनों पर रोक लगाने व सड़क सुरक्षा की मांग की।
फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पिकअप वाहन व चालक की तलाश जारी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज, गया भेज दिया गया है।
Also Read : बिहार में दर्जनभर से ज्यादा अधिकारी इधर से उधर… देखें लिस्ट
Also Read : नाबालिग के साथ गैंगरे’प, चार आरोपी हिरासत में