Jamshedpur : घाटशिला के काशिदा गांव में गुरुवार सुबह एक हिरण जंगल से भटक कर पहुंच गया। गांव में हिरण को देखते ही आवारा कुत्तों ने उसे दौड़ा लिया। हिरण की जान पर बन आई, लेकिन समय रहते ग्रामीणों ने पहुंचकर उसे कुत्तों से बचा लिया और वन विभाग को इसकी सूचना दी।
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन उनके पास हिरण को पकड़ने का संसाधन नहीं था। ऐसे में ग्रामीणों की मदद से हिरण को रस्सी से बांधकर काबू में किया गया। बाद में उसे टाटा चिड़ियाघर, जमशेदपुर भेज दिया गया, जहां उसका इलाज कराया जा रहा है क्योंकि वह हमले में घायल हो गया था।
ग्रामीणों का कहना है कि हिरण शायद पानी की तलाश में जंगल से बाहर आया था। तेज गर्मी के कारण जंगल के झरने और तालाब सूख गए हैं, जिससे जंगली जानवर गांवों की ओर रुख कर रहे हैं। कुछ लोगों ने बताया कि जंगलों में चल रहे सेंदरा अभियान के कारण भी जानवर डरकर बाहर निकल रहे हैं।
Also Read : टेक्निकल असिस्टेंट के 942 पदों पर भर्ती… जानें डिटेल्स
Also Read : इस राज्य के हाईकोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी
Also Read : क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान मुखिया प्रतिनिधि समेत तीन लोगों को मा’री गई गो’ली