Godda : गोड्डा जिले के बसंतराय थाना क्षेत्र में पुलिस को नशे के खिलाफ अभियान में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक शराब तस्कर को पकड़कर उसके पास से अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की है।
यह कार्रवाई उस समय की गई जब पुलिस संध्या गश्ती पर थी। शाम करीब 6:30 बजे पुलिस को खबर मिली कि डेरमा मोड़ से कुर्मा की ओर जाने वाली सड़क से एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर अवैध शराब लेकर बिहार जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लोचनी मोड़ पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया।
करीब 7:15 बजे एक व्यक्ति पीठ पर बैग लिए मोटरसाइकिल से वहां पहुंचा। पुलिस को देखते ही उसने बाइक मोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस और सशस्त्र बलों की सतर्कता से उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान कामदेव यादव (उम्र 45 वर्ष) के रूप में हुई है, जो बिहार के बांका जिले के धोरैया थाना अंतर्गत तिलवाड़ी गांव का निवासी है।

जब उसके बैग की तलाशी ली गई, तो उसमें विदेशी/अंग्रेजी शराब की कई बोतलें मिलीं। पूछताछ के दौरान वह किसी भी तरह के वैध कागजात नहीं दिखा सका। इसके बाद पुलिस ने शराब जब्त कर ली और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इस कार्रवाई में जब्त शराब में रॉयल स्टैग, ब्लेंडर प्राइड और मैकडॉवेल्स ब्रांड की बोतलें शामिल हैं। आरोपी जिस मोटरसाइकिल से शराब ले जा रहा था, वह लाल रंग की अपाचे बाइक थी, जिसका नंबर BR10AK0153 है।