Patna : CM नीतीश कुमार ने आज यानी शनिवार को पटना में नए भवन का शिलान्यास किया। यहां नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) परिसर में बनने वाले तिब्बी (यूनानी) मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया गया है। यह कॉलेज करीब 10 एकड़ भूमि पर बनाया जाएगा, जिसकी अनुमानित लागत 264 करोड़ रुपये है। CM के साथ इस अवसर पर बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, दोनों उपCM तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
आधुनिक सुविधाओं से लैस रहेगी कॉलेज
नया कॉलेज पूरी तरह आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इसमें पांच मंजिला भवन के साथ 200 बिस्तरों वाला यूनानी अस्पताल भी होगा, जो इलाज और प्रशिक्षण दोनों के लिए उपयोगी होगा। कॉलेज में 500 सीटों वाला वातानुकूलित सभागार, 150 छात्रों के लिए पढ़ाई की व्यवस्था और अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं भी होंगी। साथ ही शिक्षकों, डॉक्टरों और छात्रों के लिए आवासीय भवन और हॉस्टल का निर्माण भी किया जाएगा। फिलहाल यह कॉलेज पटना के कदमकुआं क्षेत्र में संचालित हो रहा है, लेकिन नए भवन के बनने के बाद इसे NMCH परिसर में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। इसके बाद यह एक मॉडर्न कैंपस के रूप में कार्य करेगा।
2027 तक पूरा करने का लक्ष्य
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इस अवसर पर कहा कि तिब्बी चिकित्सा बिहार की परंपरा का हिस्सा है। नए कॉलेज के निर्माण से न केवल इलाज के विकल्प बढ़ेंगे, बल्कि यह देशभर के छात्रों के लिए यूनानी चिकित्सा शिक्षा का एक प्रमुख केंद्र बनकर उभरेगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना को वर्ष 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। भवन निर्माण विभाग को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है और कार्य योजना व नक्शा तैयार कर लिया गया है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

Also Read : दिल्ली हाईकोर्ट से खारिज हुई लालू यादव की याचिका