Katihar : बिहार के कटिहार जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने तीन युवकों को बेतरह जख्मी कर दिया। यह घटना पोठिया थाना क्षेत्र के NH-31 पर बखरी के समीप हुई, जहां राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होकर लौट रहे तीन युवकों को तेज रफ्तार टाटा सूमो ने जोरदार टक्कर मार दी।
मिली जानकारी के अनुसार मरघिया गांव के रहने वाले मोहम्मद आफताब आलम, मोहम्मद यूसुफ और मोहम्मद मलिक एक ही बाइक पर सवार होकर रैली से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान कुरसेला की ओर से आ रही टाटा सूमो ने सामने से उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे तीनों लड़के बेतरह जख्मी हो गए।
स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत जख्मियों को समेली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए कटिहार रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने टाटा सूमो को रोककर पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वाहन ड्राइवर नशे की हालत में था।
पोठिया थाना पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और जख्मियों के स्वास्थ्य की स्थिति पर नजर रख रही है।
Also Read : बंद कमरे में मिली जिला कल्याण पदाधिकारी शीतल उषा किरण कांडील, फिर…