Hazaribagh : झारखंड के इचाक थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। दरिया पथ पर बुधवार दोपहर 12 बजे स्कूली बच्चों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई। इस हादसे में दर्जनों बच्चे घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस के तालाब में गिरते ही मौके पर अफरातफरी मच गई। तालाब में बच्चे डूबने लगे और उनकी चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग तुरंत बचाव में जुटे। कई बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है क्योंकि उन्होंने गंदा पानी पी लिया था।
घटना के बाद बच्चों के परिजन मौके पर पहुंचे और नाराजगी जताई। उन्होंने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जर्जर और पुराने वाहनों से बच्चों को स्कूल भेजा जा रहा है। परिजनों ने यह भी कहा कि स्कूल संचालक काफी देर से मौके पर पहुंचे, जिससे उनका गुस्सा और भड़क गया। स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घायल बच्चों का इलाज जारी है।
Also Read : झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक 22 मई को, कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
Also Read : बालिकाओं को आत्मरक्षा के प्रति जागरूक और सक्षम बनाने के लिए DC ने उठाया ये कदम
Also Read : आनंद विहार से जोगबनी के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन
Also Read : आंगनबाड़ी में खराब भोजन से बीमार हुए बच्चे, ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा