Dhanbad : धनबाद में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हादसे में मोदीडीह कोलियरी के डी-12/14 नंबर कोल डंप की ओर जा रहे हाइवा की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त 52 साल के पोखन भुइंया के तौर पर की गई है। घटना जोगता थाना क्षेत्र के डीएसपी कार्यालय के सामने स्थित चर्च के पास से सामने आई है।
हादसे के बाद मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों ने नियोजन और मुआवजे की मांग को लेकर कतरास-धनबाद मुख्य मार्ग को करीब एक घंटे तक जाम कर दिया। इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि कोयला परिवहन में लगे भारी वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण अक्सर हादसे हो रहे हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।
सूचना मिलने पर जोगता थानेदार पवन कुमार, लोयाबाद थानेदार पीकू प्रसाद, तेतुलमारी पुलिस और अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। मृतक के बेटे संदीप कुमार भुइंया ने मीडिया को बताया कि नया मोड़ जाते समय उन्होंने अपने पिता को सड़क किनारे जख्मी अवस्था में पड़ा देखा, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने ट्रांसपोर्टिंग एजेंसी से उचित मुआवजे की मांग की है। समाचार लिखे जाने तक शव घटनास्थल पर पड़ा था और पुलिस पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने में जुटी हुई थी।
Also Read : भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे ने जन सुराज पार्टी से दिया इस्तीफा


