Johar Live Desk : जम्मू-कश्मीर के नौगाम पुलिस स्टेशन में हुए विस्फोट में 9 लोगों की मौत और कई अन्य के घायल होने की जानकारी मिली है। गृह मंत्रालय ने बताया कि इस हादसे में 27 पुलिसकर्मी, 2 राजस्व अधिकारी और 3 नागरिक घायल हुए हैं।
गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव (जम्मू-कश्मीर प्रभाग) प्रशांत लोखंडे ने बताया कि विस्फोटक पदार्थों के सैंपल लेने के दौरान यह दुर्घटना हुई। पिछले दिनों एक आतंकी मॉड्यूल की जांच के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में विस्फोटक और रसायन मिले थे। इन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए सुरक्षित स्थान पर रखा गया था।
प्रशांत लोखंडे ने कहा कि फरीदाबाद से बरामद विस्फोटक अस्थिर और संवेदनशील थे, इसलिए सैंपल लेने में विशेष सावधानी बरती जा रही थी। लेकिन इसी प्रक्रिया के दौरान अचानक विस्फोट हुआ और कई लोगों की जान चली गई।

उन्होंने यह भी कहा कि विस्फोट की पूर्ण जांच जारी है और सरकार मृतकों के परिवारों के साथ खड़ी है। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Also Read : बिहार में एनडीए की जीत के बाद सीएम आवास में नेताओं का लगातार आना-जाना
Also Read : राजकुमार राव और पत्रलेखा के घर बेटी का जन्म, चौथी मैरिज एनिवर्सरी पर मिला जीवन का सबसे खास तोहफा

