छापेमारी में 7500 लीटर देसी शराब जब्त, अवैध कारोबारियों में हड़कंप

धनबाद : तेतुलमारी थाना क्षेत्र के तीलाटांड़ और नायकडीह में गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग और तेतुलमारी थाना पुलिस ने रविवार को संयुक्त छापेमारी की, जहां भारी मात्रा में अवैध देसी महुआ शराब बरामद की गई. साथ ही देसी शराब बनाने वाली भट्ठी को भी ध्वस्त किया गया है. इस दौरान 7500 लीटर अवैध देसी शराब बरामद किया गया.  हालांकि, किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि धनबाद के सहायक उत्पाद आयुक्त के निर्देश पर तीलाटांड़ और नायकडीह में छापामारी की गई, जहां घर के पीछे अवैध भट्ठी बनाकर महुआ शराब बनाई जा रही थी.

इसे भी पढ़ें : डीवीसी कोनार डैम में बहा रहा है छाई, सरयू राय की शिकायत पर बीडीओ ने की जांच, अब होगी कार्रवाई

क्या है पूरा मामला

छापेमारी में 5000 किलो जावा महुआ नष्ट किया गया, जबकि मौके से 2500 लीटर महुआ शराब जब्त की गई है. वहीं, गश्ती दल को देखते ही आरोपी मौके से फरार हो गए. हालांकि, इस अवैध धंधे में शामिल लोगों के खिलाफ जांच की जा रही है. उत्पाद विभाग और पुलिस टीम ने महुआ शराब बनाने वाली इन सभी अवैध भट्ठी को नष्ट कर दिया है, आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. छापेमारी का नेतृत्व उत्पाद निरीक्षक झमन कुजूर, कतरास सर्किल के सहायक उत्पाद निरीक्षक अमित गुप्ता, सहायक उत्पाद निरीक्षक संदीप नाग, सहायक उत्पाद निरीक्षक सह धनबाद अंचल प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह समेत उत्पाद विभाग के जवानों के अलावा तेतुलमारी थाना पुलिस टीम भी मौजूद थी.

इसे भी पढ़ें : ऑपरेशन अजय : इजरायल से और दो फ्लाइट पहुंचीं भारत, अब तक 918 लोग लौटे स्वदेश