Ranchi : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने कमांडेंट पवन कुमार के निर्देशन में दो अलग-अलग अभियानों को अंजाम दिया। पहली कार्रवाई “ऑपरेशन उपलब्ध” के तहत मूरी आरपीएफ पोस्ट और सीआईबी रांची की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से अनगड़ा थाना क्षेत्र के स्टूडेंट साइबर कैफे पर छापा मारा। इस दौरान उमेश आहिर नामक व्यक्ति को अवैध रूप से रेलवे टिकट बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। छापेमारी में उसके कंप्यूटर से एक लाइव और तीन प्रयुक्त ई-टिकट बरामद किए गए, जिनकी कुल कीमत ₹10,700 बताई गई है। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अधिकृत आईआरसीटीसी एजेंट नहीं है और अधिक पैसे लेकर लोगों को टिकट उपलब्ध कराता था। मौके से मॉनिटर, सीपीयू, प्रिंटर समेत अन्य उपकरण भी जब्त किए गए। आरोपी को रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के लिए अदालत में प्रस्तुत किया गया।
दूसरी कार्रवाई “ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते” के तहत की गई। इस मानवीय पहल में आरपीएफ पोस्ट रांची के जवानों ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-2 पर बैठे एक 7 वर्षीय बच्चे देव कुमार को सुरक्षित बचाया। दरभंगा निवासी यह बच्चा माता-पिता से नाराज़ होकर घर से भाग आया था। जवानों ने बच्चे से बातचीत कर सच्चाई पता की और सभी आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे चाइल्डलाइन रांची को सौंप दिया।
इन दोनों कार्रवाइयों में आरपीएफ ने न सिर्फ कानून व्यवस्था कायम रखने का कार्य किया, बल्कि मानवीय संवेदनाओं का भी उदाहरण प्रस्तुत किया।
Also Read : पुंछ में दो आतंकवादी गिरफ्तार, AK-47 और हैंड ग्रेनेड बरामद