Hazaribagh : हजारीबाग में स्वास्थ्य सेवाओं को और सशक्त करने के लिए 57 नए स्वास्थ्य उप केंद्रों का निर्माण किया जाएगा। मंगलवार को DC शशि प्रकाश सिंह ने वेबिनार के जरिए सभी अंचलाधिकारियों और संबंधित प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
DC ने सभी अंचलाधिकारियों को अपने क्षेत्र में विवाद रहित सरकारी भूमि की पहचान करने और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ समन्वय कर जल्द से जल्द भूमि संबंधी प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए इन केंद्रों के निर्माण को मंजूरी दी है।
DC ने यह भी निर्देश दिया कि पीएम-अभीम और 15वें वित्त आयोग से बने स्वास्थ्य ढांचों की नियमित जांच कर सीओ और बीडीओ द्वारा रिपोर्ट भेजी जाए, ताकि उनकी कार्यक्षमता सुनिश्चित हो सके। उन्होंने सख्ती से कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का संचालन 24 घंटे, सातों दिन होना चाहिए, जिसमें चिकित्सक, दवाइयां और एम्बुलेंस की उपलब्धता अनिवार्य है। रात के समय चिकित्सकों की अनुपस्थिति पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के पास इलाज के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं होते, ऐसे में आयुष्मान योजना का लाभ सुनिश्चित करने के लिए सभी राशन कार्ड धारियों का आधार सीडिंग और ई-केवाईसी कराने का निर्देश दिया गया। DC ने सिविल सर्जन और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को इस कार्य में तेजी लाने और टारगेट मोड में काम करने को कहा। साथ ही, जिला योजना पदाधिकारी और सिविल सर्जन को प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट जमा करने का आदेश दिया।