Ranchi : रांची के मोरहाबादी फुटबॉल स्टेडियम में कल से चौथी सैफ सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन होगा। इस प्रतियोगिता में भारत, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, मालदीव और श्रीलंका के शीर्ष एथलीट हिस्सा लेंगे। कुल 300 एथलीट 37 स्पर्धाओं में अपनी ताकत आजमाएंगे।
भारत की टीम में 81 खिलाड़ी शामिल हैं, जो स्प्रिंट, मिडिल-डिस्टेंस, जंप, थ्रो और रिले इवेंट्स में पदक जीतने की कोशिश करेंगे।
इस प्रतियोगिता का उद्घाटन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कल शाम छह बजे करेंगे। उद्घाटन और समापन समारोह में झारखंड की संस्कृति की झलक भी दिखाई जाएगी। समारोह के लिए 500 कलाकारों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।

आयोजकों ने बताया कि आयोजन स्थल पर दर्शकों का प्रवेश पूरी तरह से मुफ्त रहेगा। सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था, पार्किंग, चिकित्सा सुविधा, सफाई और बिजली की पूरी व्यवस्था अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार की गई है।
सैफ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत ने हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछली बार 2008 में कोच्चि में आयोजित इस प्रतियोगिता में भारत ने कुल 57 पदक जीते थे। इस बार भी भारत पदक की मजबूत उम्मीद लगाए हुए है।
महिला वर्ग में साक्षी चव्हाण, अमनदीप कौर, सीमा, रीत राठौर और भावनी यादव जैसे खिलाड़ी भारत की उम्मीद हैं।
प्रतियोगिता के दौरान स्टेडियम के आसपास ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा और खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित आवास व्यवस्था की गई है। साथ ही मेडिकल सुविधाएं 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी।
Also Read: पीएम मोदी वर्चुअल रूप से शामिल होंगे आसियान शिखर सम्मेलन में