Johar Live Desk : गुजरात के वडोदरा और आणंद जिले को जोड़ने वाला 43 साल पुराना गंभीरा ब्रिज आज यानी बुधवार सुबह अचानक ढह गया, जिसके कारण महिसागर नदी में कई वाहन जा गिरे। इस भीषण हादसे में तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य को रेस्क्यू कर लिया गया है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ।
हादसे का विवरण
मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 8:30 बजे भारी ट्रैफिक के बीच यह पुराना पुल अचानक बीच से टूट गया। उस समय पुल पर दो ट्रक, एक टैंकर और एक पिकअप वैन सहित कई वाहन गुजर रहे थे। हादसे में चार वाहन नदी में जा गिरे, जबकि एक टैंकर पुल के टूटे हिस्से पर लटक गया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें टैंकर का लटकता हुआ हिस्सा साफ दिखाई दे रहा है।
रेस्क्यू ऑपरेशन और प्रशासन की कार्रवाई
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। अब तक तीन लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है, लेकिन कुछ लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। पुलिस ने यातायात को डायवर्ट कर दिया है और आसपास के इलाकों में आवागमन को नियंत्रित किया जा रहा है।
‘सुसाइड पॉइंट’ के नाम से कुख्यात था पुल
स्थानीय लोगों के अनुसार गंभीरा ब्रिज को ‘सुसाइड पॉइंट’ के नाम से भी जाना जाता था। इसकी जर्जर हालत और रखरखाव की कमी लंबे समय से चिंता का विषय थी। हादसे के बाद पुल की मरम्मत और सुरक्षा मानकों पर सवाल उठ रहे हैं।
प्रशासन का बयान
स्थानीय प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी हैं, और पुलिस ने लोगों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है।
Also Read : 26 साल से फरार आर्थिक अपराधी मोनिका कपूर CBI की हिरासत में