Ghatshila : आसन्न घाटशिला विधानसभा उपचुनाव 2025 के मद्देनजर झारखंड की सत्ताधारी पार्टी ने प्रचार अभियान को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में मुख्य प्रचारक के रूप में जनता से संवाद करेंगे और चुनाव प्रचार का नेतृत्व करेंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ केंद्रीय नेतृत्व के कई वरिष्ठ नेता भी प्रचार अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। केंद्रीय नेताओं की सूची में प्रो. स्टीफन मरांडी, सरफराज अहमद, बैद्यनाथ राम, मथुरा प्रसाद महतो, सविता महतो, विनोद कुमार पांडेय, फागु बेसरा, दीपक बिरुवा, सुप्रयो भट्टाचार्य, कल्पना मुर्मू सोरेन, मिथिलेश ठाकुर सहित कुल 40 प्रमुख नेता शामिल होंगे।
पार्टी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र भेजकर अपने स्टार प्रचारकों को चुनाव प्रचार करने की अनुमति मांगी है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी अनुरोध किया है कि प्रचार में उपयोग होने वाली गाड़ियों के लिए घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के भीतर परिचालन का पास जारी किया जाए। पार्टी का कहना है कि मुख्यमंत्री और केंद्रीय नेता वायु मार्ग, सड़क मार्ग और रेल मार्ग के माध्यम से अपने प्रचार दौरे को अंजाम देंगे। पार्टी की योजना है कि सभी वरिष्ठ नेता अपने-अपने क्षेत्रों में जनता से मिलकर पार्टी की नीतियों और विकास कार्यों का प्रचार करेंगे। घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में इस बार उपचुनाव को लेकर राजनीय हलचल तेज हो गई है। विपक्षी दल भी अपने प्रचारक तैनात करने की तैयारी में जुट गए हैं। वहीं, प्रशासन ने सुरक्षा और प्रचार व्यवस्था को लेकर भी विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं।
इसे भी पढ़ें : स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने किया दावा, बिहार में इस बार नहीं बनेगी एनडीए की सरकार
