एक साल में 327 नक्सली गिरफ्तार, 26 ने पुलिस के सामने किया सरेंडर

रांची: पुलिस अपराध को नियंत्रण करने के लिए लगातार अभियान चला रही है. नक्सलियों के गढ़ में घुसकर उन्हें ढेर करना और गिरफ्तार करना पुलिस की बड़ी उपलब्धि साबित हुई है. हालांकि पुलिस ने दबाव बनाकर अपराधियों से सरेंडर ही नहीं करवाया बल्कि सैंकड़ों नक्सलियों को गिरफ्तार भी किया है. ये हम नहीं बल्कि पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी सालाना आंकड़े बता रहे है. जी हां, पुलिस के आंकड़ों के अनुसार जनवरी से लेकर दिसंबर 2023 तक पुलिस ने 327 नक्सलियों को गिरफ्तार किया. वहीं 26 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इसके अलावा भी अपराध और पुलिस की उपलब्धियों की लिस्ट जारी की गई है.

भयमुक्त वातावरण बनाने की पहल

पुलिस के वरीय अधिकारियों की मानें तो झारखण्ड पुलिस द्वारा राज्य में नक्सली संगठनों के विरुद्ध चौतरफा कार्रवाई की जा रही है. राज्य के एटीएस द्वारा संगठित आपराधिक गिरोहों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई भी की जा रही है. साथ ही इन गिरोहों के फंडिंग, आर्थिक स्रोतों, हवाला चैनल तथा इनके द्वारा अपराध से अर्जित किये हुए संपतियों का पता लगाकर जब्त करने का काम पुलिस कर रही है. इसके अतिरिक्त झारखण्ड पुलिस के द्वारा मादक पदार्थों एवं शराब के अवैध व्यापार पर प्रभावी रोकथाम हेतु लगातार छापामारी की रही है. साथ ही साईबर अपराधकर्मियों के विरुद्ध भी पुलिस को सफलता मिली है. जिससे कि राज्य के लोगों को सुरक्षति, सम्मान के साथ जीने और भयमुक्त माहौल मिल सके.

ये रही पुलिस की उपलब्धि

  • जनवरी 2023 से 20 दिसम्बर-2023 तक कुल-397 नक्सली गिरफ्तार हुए. सैक सदस्य- 1, आर०सी०एम०-1, जोनल कमान्डर-6, सब जोनल कमान्डर-11, एरिया कमान्डर-9 शामिल हैं. जिन पर राज्य सरकार एक करोड एक लाख रूपये का ईनाम रखा था.
  • 26 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. जिसमें आर०सी०एम०-3 जोनल कमान्डर-2. सब जोनल कमान्डर-9, एरिया कमान्डर-2 शामिल है. इन पर 80 लाख का ईनाम घोषित था.
  • नक्सलियों से कुल 152 हथियार बरामद किये गये हैं, जिसमें पुलिस से लूटा गया 27, रेगुलर 16 एवं 109 देशी हथियार शामिल है. इसके अतिरिक्त 10350 गोली, विस्फोटक पदार्थ-243 किग्रा एवं 17.56 लाख रूपये लेवी की राशि की बरामदगी की गयी. 244 आईईडी को बरामद कर विनिष्ट किया गया.
  • संगठित अपराध से संबंधित कुल 132 काण्ड प्रतिवेदित हुए. जिसमें कुल-248 संगठित गिरोह के अपराधकर्मियों (पाण्डेय गिरोह-14, अमन साव गिरोह-20, प्रिंस खान गिरोह-62, फहीम खान गिरोह-3, अमन सिंह गिरोह-29 नेशनल आदिवासी डेमोक्रेटिक फोर्स-4, रोहित मुण्डा उर्फ बीडी गिरोह का 1, कैलू पासवान गिरोह का 4, अमन श्रीवास्तव गिरोह 1, विकास तिवारी गिरोह का 14, रंजित साव गिरोह-3 एवं अन्य) को गिरफ्तार किया गया. जिनके पास से 129 हथियार, 1677 गोली. 4 विस्फोटक पदार्थ, नगद 72.29.790/- रूपये एवं 65 दिरहम बरामद.
  • राज्य में कुल 24325 विशेष काण्ड एवं 30678 अविशेष काण्ड प्रतिवेदित हुए और कुल-60049 काण्डों का निष्पादन किया गया. राज्य में कुल 88810 वारंट एवं 1886 कुर्की का निष्पादन किया गया, साथ ही काण्ड में 21162 एवं वारंट / कुर्की में 4271 कुल-25433 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.
  • वाहन चोरी के विभिन्न काण्डों में कुल-838 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है तथा काण्ड में चोरी गये 932 दो पहिया वाहन एवं 108 पहिया के साथ दो ऑटो बरामद किया गया.
  • छापामारी कर काफी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई, जिसके संबंध में पूरे राज्य में 449 कांड प्रतिवेदित हुए एवं इससे संबंधित 103 सनहा दर्ज किया गया. कुल- 1,24,905 006 लीटर अंग्रेजी शराब, बियर 11,201,695 लीटर, देसी शराब 6672.908 लीटर, स्त्रीट 9375 लीटर, जावा महुआ-40847 किलोग्राम के अलावा 62 बाहन 12 मोबाइल फोन एवं 92,690 रूपये नगद जप्त किए गए. साथ ही 53385 किलोग्राम जावा महुआ को विनष्ट किया गया.
  • साइबर अपराध एवं सीसीए के तहत कार्रवाई उक्त अवधि में साइबर अपराध से संबंधित 1172 काण्ड दर्ज. 834 अभियुक्तों की गिरफ्तारी. मोबाईल-1417 सिम-2328, एटीएम-470, पासबुक-128, लैपटॉप-23. चेकबुक-37, डेबिट कार्ड-18, पीओएस मशीन 14. वाहन 9 नगद 54,31,490/-रूपये, 3300 ताईवानी डॉलर बरामद. विभिन्न काण्डों में शिकायतकर्ता का 7908081/ रू० वापस कराया गया. पाँच करोड़ सात लाख बीस हजार पाँच सो संतावन रूपये बैंक अकांउंट में फ्रीज. 717 अपराधकर्मियों के विरूद्ध सीसीए के प्रावधानों के तहत कार्रवाई करने हेतु प्रस्ताव भेजा.

ये भी पढ़ें: झारखंड में 7 आईपीएस को सलेक्शन ग्रेड प्रमोशन और 2 को मिला परफॉर्मा प्रमोशन