Chatra: चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित देशी शराब भट्ठियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 250 किलोग्राम जावा महुआ को नष्ट कर दिया। यह कार्रवाई 24 जुलाई की रात पुलिस अधीक्षक को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
सूचना के अनुसार, सिमरिया थाना क्षेत्र के कुट्टी और जबड़ा इलाकों में अवैध शराब भट्ठियों का संचालन किया जा रहा था। इस पर थाना प्रभारी प्रियेश प्रसून के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया, जिसमें सहायक अवर निरीक्षक रामकुमार टुडू, सशस्त्र बल और चौकीदार भी शामिल थे।
छापेमारी के दौरान मौके पर मौजूद लगभग 250 किलोग्राम जावा महुआ को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। हालांकि इस कार्रवाई के दौरान किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है, लेकिन पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
चतरा पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अवैध शराब या मादक पदार्थों से जुड़ी किसी भी गतिविधि की सूचना पुलिस को दें ताकि समाज में कानून-व्यवस्था बनी रहे।
Also read: बारिश में कच्चा मकान ढहा, 12 भेड़ों की मौ’त, बैल गंभीर रूप से घायल…
Also read: गरीब बच्चों को दाखिला न देने पर डीएवी स्कूल को नोटिस…