Jamshedpur : जमशेदपुर में मंगलवार की सुबह तीन हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना जमशेदपुर के पोटका थाना क्षेत्र स्थित हाता के समीप सुमोना एचपी फिलिंग स्टेशन की है। जहां पल्सर बाइक पर सवार अपराधियों ने पहले 300 रुपये का पेट्रोल भरवाया और फिर पिस्तौल की नोक पर 25 हजार रुपये लूट कर रफू चक्कर हो गए।
लूट के समय ड्यूटी पर तैनात महिला कर्मचारी दुलारी सरदार और रेखा रानी सरदार को धमकाकर कैश काउंटर से रुपये ले लिए गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें अपराधियों के चेहरे साफ देखे जा सकते हैं। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन एक घंटे तक कोई पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पीसीआर वैन घटना के समय मौजूद नहीं थी, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
पोटका थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हो गया है और अपराधियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दिनदहाड़े हुई यह घटना क्षेत्र में बढ़ते अपराधों और पुलिस की तत्परता पर सवाल खड़े करती है।
Also Read : रुक्का डैम क्षेत्र में जंगली हाथी के दिखने से इलाके में दहशत
Also Read : अलकतरा घोटाला: बिहार के पूर्व मंत्री इलियास हुसैन समेत पांच दोषियों को हाईकोर्ट से राहत
Also Read : बोकारो में महेश नागिया के ठिकानों पर ईडी की रेड
Also Read : समंदर की गहराई में भी नहीं बचेगा दुश्मन! भारत ने किया सबसे एडवांस अंडरवाटर माइन का सफल परीक्षण
Also Read : ASI राजीव रंजन मौत मामला : 11 फरार वारंटियों के घर इश्तेहार चिपका गयी पुलिस
Also Read : झारखंड में मौसम का मिजाज बदला, 16 जिलों में वज्रपात का अलर्ट जारी