Patna : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को बिहार की करीब 25 लाख महिलाओं के बैंक खातों में 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता राशि ट्रांसफर करेंगे। यह राशि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत दी जा रही है।
इस कार्यक्रम का आयोजन आज सुबह 10:30 बजे पटना स्थित अणे मार्ग के “संकल्प” भवन में होगा। कार्यक्रम में दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।
यह योजना का दूसरा चरण है। इससे पहले, 26 सितंबर को 75 लाख महिलाओं को 7,500 करोड़ रुपये की सहायता राशि DBT के माध्यम से भेजी गई थी। आज के इस ट्रांसफर में कुल 2,500 करोड़ रुपये जारी किए जा रहे हैं।

सरकार का लक्ष्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है, ताकि वे स्वरोजगार या अन्य व्यवसाय शुरू कर सकें। इस योजना का लाभ उन्हीं महिलाओं को मिलेगा जो जीविका समूह (आत्मनिर्भर महिला समूह) से जुड़ी हुई हैं।
गौरतलब है कि यह योजना 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले शुरू की गई है। अगस्त में मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि हर घर की एक महिला सदस्य को 10,000 रुपये की सहायता दी जाएगी। सितंबर में पहली किस्त भेजी गई थी और अक्टूबर में दो और किश्तें 6 और 17 अक्टूबर को भेजे जाने की योजना है।
शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों की महिलाएं इस योजना में शामिल हैं। अब तक लगभग 10 लाख नए आवेदन आ चुके हैं।
Also Read : भारत-चीन के बीच फिर शुरू होंगी सीधी उड़ानें, रिश्तों में सुधार की नई शुरुआत