Patna : पटना नगर निगम की स्थायी समिति की 14वीं बैठक शनिवार को नगर आयुक्त अनिमेष परासर की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस बैठक में शहर के विकास और जनसुविधाओं से जुड़े 24 अहम प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई. इनमें पेयजल आपूर्ति, सफाई व्यवस्था, सड़क व नाला निर्माण, शौचालयों की मरम्मत और संचालन, मलिन बस्तियों में भोजन की सुविधा और पार्कों के नामकरण जैसे प्रस्ताव शामिल हैं.
पेयजल और वॉटर एटीएम की सुविधा
बैठक में वार्ड 15 (यारपुर डोमखाना) में उच्च जलस्तर वाले नलकूप के निर्माण को स्वीकृति दी गई, जिससे स्थानीय लोगों को स्वच्छ पेयजल मिल सकेगा. साथ ही नगर निगम क्षेत्र में 100 अत्याधुनिक वॉटर एटीएम लगाए जाएंगे, जिन्हें CSR फंड से स्थापित किया जाएगा.
सड़क और नाला निर्माण
कई वार्डों में सड़क और नाले के निर्माण के प्रस्ताव पारित किए गए. वार्ड 67, 30, 28, 42 और 66 में पीसीसी सड़क, आरसीसी नाले, संपर्क पथ, और गेट के निर्माण की स्वीकृति दी गई.
सफाई व्यवस्था और कचरा प्रबंधन
दैनिक सफाई कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि को मंजूरी दी गई है, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार और कार्यक्षमता में वृद्धि होगी. साथ ही कचरा वाहनों के रख-रखाव से जुड़े प्रस्ताव को भी स्वीकृति मिली.
पार्कों के नामकरण
रामावतार शास्त्री गोलंबर से मैकडॉशाल गोलंबर तक स्थित पार्क का नाम अब “स्व. रामावतार शास्त्री (बिहारश्री गोलंबर)” होगा. वहीं राजेंद्र नगर रोड नंबर 10-11 में एक पार्क का नामकरण “रामनारायण शास्त्री स्मारक उद्यान” के रूप में किया जाएगा.
अन्य प्रस्ताव
- वार्ड 5 और 61 में दो उच्च जलस्तर वाले ट्यूबवेल का निर्माण.
- वार्ड 58 में शौचालय संचालन हेतु नई संस्था की नियुक्ति.
- वार्ड 70 में राम जानकी ठाकुरबाड़ी के पास बाउंड्री और ब्लॉक निर्माण.
- गांधी मैदान के पास महावीर मंदिर स्थित शौचालयों की मरम्मत.
- रामबाग क्षेत्र में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु निर्णय.
- पूरे नगर निगम क्षेत्र में जलापूर्ति पाइपलाइन विस्तार का निर्णय.
नगर आयुक्त अनिमेष परासर ने सभी पारित प्रस्तावों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द लागू करने का निर्देश दिया है, जिससे पटना शहर की नागरिक सुविधाओं में व्यापक सुधार हो सके.
Also Read : LIC बिल्डिंग में लगी भयंकर आ’ग, सर्वर रूम को भारी नुकसान