Delhi-NCR : दिल्ली और एनसीआर में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दी है. राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 23 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही गाज़ियाबाद में भी 4 लोगों के संक्रमित मिलने की पुष्टि हुई है. इन मामलों के बाद दिल्ली और गाज़ियाबाद की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं अलर्ट पर आ गई हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने शुक्रवार को जानकारी दी कि अब तक जो केस सामने आए हैं, उनकी जांच की जा रही है कि वे दिल्ली के ही निवासी हैं या हाल ही में कहीं बाहर की यात्रा से लौटे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी अस्पतालों को एडवाइजरी जारी कर दी है. इसमें अस्पतालों को ऑक्सीजन, दवाइयों, बेड और वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई निगरानी
गाजियाबाद में भी हालात को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने निगरानी बढ़ा दी है. जिला निगरानी अधिकारी डॉ. आर. के. गुप्ता के अनुसार, ट्रांस-हिंडन क्षेत्र में चार केस मिले हैं. इनमें से तीन मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं और एक महिला एक निजी अस्पताल में भर्ती है. संक्रमितों में एक 18 साल की युवती है जिसे 18 मई से बुखार और खांसी थी. इलाज के दौरान उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
इसके अलावा, बेंगलुरु से लौटे एक बुजुर्ग दंपत्ति भी संक्रमित पाए गए हैं, जो अब होम आइसोलेशन में हैं. चौथा मामला वैशाली की एक 37 वर्षीय महिला का है, जिसे बुखार और खांसी के लक्षण थे.
लोगों से सतर्क रहने की अपील
गाज़ियाबाद स्वास्थ्य विभाग ने जिले भर में सर्वे शुरू करने की बात कही है, ताकि बीते एक हफ्ते में जिन लोगों को बुखार या कोरोना जैसे लक्षण हुए हैं, उनकी पहचान की जा सके.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने दिल्ली और गाज़ियाबाद के लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, मास्क पहनें, भीड़-भाड़ से बचें और ज़रूरत पड़ने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. साथ ही प्रशासन के निर्देशों का पालन करें ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
Also Read : लालू यादव के खिलाफ ईडी के पूरक आरोप पत्र पर 3 जून को होगा फैसला
Also Read : कैंसर से जूझते टाटा स्टील के अधिकारी ने पत्नी और दो बेटियों संग की आत्मह’त्या, इलाके में मचा हड़कंप…