Ranchi : फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कामर्स (एफजेसीसीआई) चुनाव को लेकर टीम आदित्य मल्होत्रा के 22 सदस्यों ने रविवार को नामांकन किया। नामांकन दाखिल करने वालों में से कई सदस्यों से संपर्क साधा और समर्थन मांगा। टीम आदित्य मल्होत्रा की तरफ से सोमवार को भी चार सदस्य नामांकन पत्र भरेंगे।
अध्यक्ष पद के दावेदार आदित्य मल्होत्रा के नेतृत्व में 22 सदस्यों ने चुनाव पदाधिकारी पवन शर्मा और विकास सिंह को नामांकन पत्र सौंपा। रविवार को नामांकन पत्र जमा करने वालों में आदित्य मल्होत्रा, अमित अग्रवाल, अमित किशोर, अनिल कुमार अग्रवाल, अनिश बुधिया, आस्था किरण, सीए जेपी शर्मा, डॉ. अभिषेक रामधीन, मनीष सर्राफ, मुकेश अग्रवाल, नवीन जैन, नवजोत अलंग, निधि झुनझुनवाला, पूजा ढाढा, प्रवीण लोहिया, राम बागड़, रोहित अग्रवाल, रोहित पोद्दार, साहित्य पवन, संजय अखौरी, सुनील सरावगी और राकेश कुमार चौधरी के नाम शामिल हैं।
नामांकन के बाद आदित्य मल्होत्रा ने सभी सदस्यों के साथ बैठक कर चुनाव से संबंधित रणनीति तय की। साथ ही कई सदस्यों से संपर्क भी साधा। नामांकन में पूर्व अध्यक्ष किशोर मंत्री, आनंद जालान सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Also Read : चालान मध्य प्रदेश का, खनिज लोडिंग पलामू से… हेमंत सरकार को करोड़ों का नुकसान
Also Read : हजारीबाग में 12 अवैध शराब भट्टी ध्वस्त, 60 हजार किलो जावा महुआ नष्ट
Also Read : RMC ने किया अभियंता शाखा की टीम का गठन, दुर्गा पूजा की तैयारियों का होगा विशेष निरीक्षण