Sheohar : बिहार में सोमवार अहले सुबह एक तेज़ रफ्तार ट्रक और बाइक के बीच भीषण टक्कर हो गयी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त करीब 20 साल के जयप्रकाश कुमार के तौर पर की गई है। यह हादसा शिवहर जिला के फतेहपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुल के पास से सामने आई है।
मिली जानकारी के अनुसार जयप्रकाश शिवहर के नयागांव लच्छुटोला के रहने वाले थे। हादसे के बाद मौके पर पहुंची डायल-112 की पुलिस टीम ने जख्मी जयप्रकाश को तुरंत सदर अस्पताल, शिवहर में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही फतेहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। थानेदार कोमल रानी ने घटना की पुष्टि की है। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है, जो घटना के बाद मौके से फरार हो गया।
Also Read : दुमका में कहर बनकर बरसी बारिश, तीन लोगों की चली गई जान
Also Read : बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने घर के पास टहल रहे व्यक्ति को गो’लियों से भूना, एम्स में भर्ती
Also Read : शेयर बाजार में गिरावट के साथ शुरुआत, कई दिग्गज शेयर आज रहेंगे फोकस में
Also Read : भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष से वापसी, 18 दिन के मिशन के बाद धरती पर लौटेंगे