Saraikela: आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मांझी टोला रोड नंबर 15 से एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। 17 वर्षीय सोनाली गोप के लापता होने की शिकायत उसके पिता दिनेश गोप ने दर्ज कराई है।
शिकायत में उन्होंने पड़ोस में रहने वाले युवक बिट्टू दास पर उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाया है। उनके अनुसार, सोनाली 29 जुलाई की सुबह करीब 5:30 बजे बिना किसी को बताए घर से निकल गई और चार दिन बीत जाने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
बेटी की सुरक्षा को लेकर चिंतित पिता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने यह भी बताया कि सोनाली को उन्होंने बचपन में गोद लिया था और प्यार से पाला है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Also read:मॉर्निंग वॉक पर निकली लड़की के साथ दरिंदगी का प्रयास, 30 मिनट में धराया आरोपी
Also read:कोडरमा घाटी में पलटा ट्रक, रांची-पटना रोड पर लगा लंबा जाम, यातायात ठप