Samastipur : बिहार के समस्तीपुर जिले से ताल्लुक रखने वाले महज 17 वर्षीय रामजी राज ने एक असाधारण उपलब्धि हासिल कर देश का नाम रोशन किया है. रामजी ने अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) की आधिकारिक वेबसाइट में एक गंभीर साइबर खामी को उजागर किया है, जिसे स्वीकार करते हुए नासा ने उन्हें अपने ‘Cybersecurity Hall of Fame’ में स्थान दिया है.
नासा को भेजी जानकारी
रामजी ने मीडिया को बताया कि 14 मई की रात जब वह कुछ वेबसाइट्स ब्राउज़ कर रहे थे, तभी उन्हें NASA की साइट में एक तकनीकी खामी का पता चला. उन्होंने बिना देर किए इसकी जानकारी NASA को भेजी. 19 मई को नासा ने उस खामी को स्वीकार कर वेबसाइट में सुधार किया और रामजी के योगदान को मान्यता दी.
50+ वेबसाइट्स को सुरक्षित किया
रामजी एक एथिकल हैकर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में उभरते हुए युवा प्रतिभावान हैं. अब तक वे 50 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वेबसाइट्स में खामियां खोज चुके हैं, जिससे कई साइबर हमलों को रोका जा सका है. रामजी का मानना है कि, “हैकिंग केवल एक तकनीकी कौशल नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है. मैं चाहता हूं कि मेरा ज्ञान डिजिटल दुनिया को सुरक्षित करने में सहायक बने.”
समाज के लिए भी योगदान
तकनीकी खोजों के साथ-साथ रामजी समाजसेवा से भी जुड़े हुए हैं. वे पुलिस विभाग को साइबर अपराध से निपटने का प्रशिक्षण देते हैं और गरीब बच्चों को मुफ्त तकनीकी शिक्षा प्रदान कर रहे हैं. उनका उद्देश्य डिजिटल सशक्तिकरण को जमीनी स्तर तक पहुंचाना है. रामजी फिलहाल दिल्ली में रहकर B.Tech की तैयारी कर रहे हैं. उनके पिता एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और समस्तीपुर में एक NGO चलाते हैं. रामजी को भारत सरकार के ‘Youth for Unnati and Vikas with AI’ कार्यक्रम में देश के शीर्ष 50 AI नवाचारों में स्थान मिल चुका है.
Also Read : बोकारो में चोरों का आतंक, दो घरों को बनाया निशाना