Jamtara( Rajiv jha) : साइबर अपराध के कलंक को जामताड़ा जिले से मिटाने की ओर जिला साइबर पुलिस अग्रसर है। इसी क्रम में साइबर पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने शातिर साइबर अपराधी मुख्तार अंसारी को 16 लाख 58 हजार कैश के साथ गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा एसपी एहतेशाम वकारीब ने बुधवार शाम को साइबर थाना में प्रेसवार्ता कर बताया। एसपी ने बताया कि करमाटांड़ थाना क्षेत्र के मोहालीडीह रोड किनारे नवनिर्मित मकान में कुछ साइबर अपराधी संगठित होकर साइबर अपराध कर रहे हैं इसकी गुप्त सूचना मिली।
सूचना के आधार पर साइबर थाना प्रभारी के नेतृत्व में अन्य पुलिस कर्मियों को शामिल करते हुए एक टीम गठित कर छापेमारी करवाया गया। इस छापेमारी में शातिर साइबर अपराधी मुख्तार अंसारी को साइबर क्राइम करते हुए रंगे हाथों दबोचा गया। गिरफ्तार अपराधी के पास से 1658000 नगद, 6 मोबाइल और 5 सिम कार्ड बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि साइबर अपराधी गूगल में विभिन्न कॉमर्स कंपनियों ,ई पेमेंट कंपनियों, उपभोक्ता सामग्री कंपनियों के कस्टमर केयर नंबर के रूप में अपना फर्जी मोबाइल नंबर डालकर उपभोक्ताओं का कॉल प्राप्त कर उनके आने वाले समस्याओं का निपटारा करने के नाम पर उनके मोबाइल पर क्विक सपोर्ट, एनी डैक्स, जैसे मोबाइल शेयरिंग एप डाउनलोड करवा कर उनके सारी बैंक की गोपनीय जानकारी प्राप्त कर साइबर ठगी करता था। बताया की मुख्तार अंसारी पूर्व में भी साइबर अपराध के मामले में जेल जा चुका है।
जेल से निकलने के बाद दोबारा साइबर क्राइम की घटना को अंजाम दे रहा था। इनके विरुद्ध साइबर क्राइम थाना जामताड़ा में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत से जेल भेज दिया है। बताया की साइबर अपराधी मुख्तार अंसारी पश्चिम बंगाल, बिहार ,असम, महाराष्ट्र के लोगों को झांसी में लेकर साइबर ठगी करता था। पुलिस इसे बड़ी उपलब्धि मान रही है। एसपी कहा कि इस उपलब्धि में जो भी पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल थे उन्हें रिवॉर्ड दिया जाएगा।