बिहार : सुपौल में 1590 बोतल नेपाली शराब बरामद

Joharlive Desk

सुपौल। बिहार के सुपौल जिले में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने मंगलवार को भारी मात्रा में नेपाली शराब बरामद की है।
एसएसबी 45वीं बटालियन के समादेष्टा एच. के. गुप्ता ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि नेपाल से शराब की एक खेप स्तंभ संख्या 219/31 के समीप से भारतीय प्रभाग आने वाली है। इसी आधार पर एक विशेष नाका पार्टी का गठन कर स्पर संख्या 19:92 कि॰मी॰ के लिए रवाना किया गया।

चिन्हित स्थान पर पहुंचने के कुछ समय देखा गया कि कुछ व्यक्ति कोशी नदी के रास्ते नाव से नेपाल प्रभाग से भारतीय सीमा में आ रहे है। उनके किनारे पहुंचते ही नाका पार्टी उनकी ओर बढ़ने लगे। बल के जवानों को अपने करीब आते देख वे लोग नाव और नाव पर लदे बोरियों को छोड़कर नदी में कूद गए। नाका पार्टी द्वारा उनका पीछा किया गया लेकिन अंतरराष्ट्रीय सीमा करीब होने के कारण वे लोग नेपाल प्रभाग में भाग गए ।

श्री गुप्ता ने बताया कि नाका पार्टी ने नाव में रखी बोरियों को खोला, जिसमे कुल 16 बोरियों में रखी नेपाल निर्मित 1590 बोतल शराब मिली। जब्त की गई शराब एव नाव को उत्पाद विभाग सुपौल को सुपुर्द कर दिया गया है।