Johar Live Desk: भारतीय रेलवे ने त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए 21 सितंबर से 30 नवंबर तक 150 पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का फैसला किया है। इस अवधि में कुल 2024 फेरों की सेवा दी जाएगी। सबसे अधिक 48 ट्रेनें साउथ सेंट्रल रेलवे की ओर से चलाई जाएंगी, जो हैदराबाद, सिकंदराबाद और विजयवाड़ा रूट पर चलेंगी और 684 फेरे लगाएँगी।
बिहार के लिए ईस्ट सेंट्रल रेलवे 14 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। ये ट्रेनें पटना, गया, दरभंगा और मुजफ्फरपुर जैसे प्रमुख रूटों को कवर करेंगी और कुल 588 फेरे लगाएंगी।
ईस्टर्न रेलवे की ओर से 24 ट्रेनें चलाई जाएंगी, जो कोलकाता, हावड़ा और सियालदाह रूट पर चलेंगी। वेस्टर्न रेलवे भी 24 ट्रेनों का संचालन करेगा, जो मुंबई, सूरत और वडोदरा से यात्रियों को ले जाएंगी। वहीं, साउथर्न रेलवे चेन्नई, कोयंबटूर और मदुरै रूट पर 10 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा।
इसके अलावा भुवनेश्वर, पुरी, संबलपुर, रांची, टाटानगर, प्रयागराज, कानपुर, बिलासपुर, रायपुर, भोपाल और कोटा जैसे शहरों से भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि यह केवल पहली किश्त है और यात्रियों की भीड़ को देखते हुए आगे और ट्रेनों की घोषणा की जाएगी।
Also read: दिवाली और छठ पर रेलवे का तोहफा : 12 हजार से अधिक नई और 150 पूजा स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन