Giridih : पीरटांड प्रखंड के हरलाडीह ओपी क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 14 वर्षीय किशोर प्रशांत कुमार की मौत हो गई। वह मॉर्निंग वॉक पर था, तभी चिरकी-राजगंज मुख्य मार्ग पर बालू लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।
घायल प्रशांत को परिजन धनबाद ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि इलाके में दिनभर अवैध बालू लोड ट्रैक्टर चलते हैं, जिन्हें नाबालिग या नशे में धुत चालक चलाते हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस की लापरवाही से ऐसे हादसे हो रहे हैं और अब सहन नहीं किया जाएगा।
सूचना मिलने पर पीरटांड के सीओ गिरजानन्द किस्कू मौके पर पहुंचे और आश्वासन दिया कि अवैध बालू तस्करी पर रोक लगाई जाएगी और मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा। प्रशासन की पहल के बाद करीब 3 घंटे बाद सड़क जाम हटाया गया।
Also Read : जमशेदपुर में युवक ने खुद पर केरोसिन तेल उड़ेलकर की आत्म’हत्या की कोशिश…
Also Read : बिरसानगर किफायती आवास परियोजना को लेकर जमशेदपुर में हुई महत्वपूर्ण बैठक…
Also Read : जख्मी होने के बावजूद अनुराग ने नहीं रोकी ‘महाराजा’ शूटिंग, Vijay Sethupathi ने किया खुलासा