118 नये वोटरों ने लिया फॉर्म, कल भी नाम दर्ज कराने के लिए आक्सीजन पार्क के पास लगेगा कैंप

रांची: वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए गुरुवार को मोरहाबादी में कैंप लगाया गया. जिसमें सैकड़ों नए वोटरों ने अपना नाम जुड़वाने के लिए फार्म लिया. अब नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के लिए एक दिन का समय और दिया गया है. इसके लिए शुक्रवार को 26 अप्रैल 2024 को सुबह 6 से 9 बजे तक ऑक्सीजन पार्क के सामने मतदाता सूची में नाम दर्ज करने हेतु कैंप का आयोजन किया जा रहा है. मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में नाम दर्ज करने हेतु कल एक दिन समय लोगों के पास है. इसके बाद चाहकर भी अपना नाम फिलहाल मतदाता सूची में नहीं जुड़वा सकेंगे.

बता दें कि गुरुवार सुबह 6 से 9 बजे तक ऑक्सीजन पार्क के सामने मतदाता सूची में नाम दर्ज करने हेतु कैंप का आयोजन किया गया था. जिसमें -118 नये मतदाता फॉर्म लेकर गए है. कल भी सुबह 6 से 9 बजे तक ऑक्सीजन पार्क के सामने भी कैंप लगेगा. ऐसे में जो लोग अपना नाम मतदाता सूची में नहीं जोड़ पाए हैं. वे आयु प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, रंगीन पासपोर्ट आकार की फोटो के साथ एक फॉर्म भर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने कन्नौज से दाखिल किया नामांकन, सांसद रामगोपाल यादव रहे मौजूद

Exit mobile version