अखिलेश यादव ने कन्नौज से दाखिल किया नामांकन, सांसद रामगोपाल यादव रहे मौजूद

कन्नौज: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव नामांकन दाखिल करते समय अखिलेश के साथ थे. अखिलेश यादव 2000-2012 तक लोकसभा सांसद रहे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने 2012 में कन्नौज संसदीय सीट से इस्तीफा दे दिया.

2017 में उनकी पार्टी यूपी में सरकार नहीं बना पाई और उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया. वह 2019 में लोकसभा सांसद चुने गए और 2022 में यूपी विधानसभा के लिए चुने गए. यूपी विधानसभा चुनावों के बाद, यादव ने लोकसभा सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया और अपनी राज्य विधानसभा सीट बरकरार रखी. कन्नौज सीट पर लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस के शहजादे मुझे गाली दें रहे, लोगों को इस पर गुस्सा नहीं होना चाहिए: पीएम मोदी

ये भी पढ़ें:भाजपा में शामिल हुए यूट्यूबर मनीष कश्यप, मनोज तिवारी ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

ये भी पढ़ें:पटना जंक्शन के पास होटल में लगी आग, फंसे लोगों को किया जा रहा रेस्क्यू

ये भी पढ़ें: गोविंदपुर पुलिस की कार्रवाई, अवैध कोयला लदा वाहन जब्त, तीन पर FIR दर्ज

Exit mobile version