Jharkhand: अगर आप झारखंड में रहते हैं और ATM से पैसा निकालने जा रहे हैं तो ज़रा संभल जाइए। रांची में एक साइबर ठगों का गिरोह एक्टिव हो गया है जो ATM पर जाकर लोगों को ठगने का नया तरीका अपना चुका है। फरवरी से जून तक 7 लोग इस गैंग का शिकार बन चुके हैं और लाखों रुपये गवां चुके हैं।
ठग खासकर उन ATM को निशाना बना रहे हैं जहां कोई सुरक्षा गार्ड नहीं होता। लोग जब ATM से पैसा निकालने जाते हैं कई बार डेबिट कार्ड मशीन में फंस जाता है। उसी वक्त कोई अजनबी व्यक्ति आकर मदद के बहाने कहता है कि दीवार पर इंजीनियर का नंबर लिखा है वहां कॉल करिए।
जैसे ही आप उस नंबर पर कॉल करते हैं उधर से कोई बोलता है कि पास के एटीएम पर जाइए वहां गार्ड मदद करेगा। जब तक आप लौटते हैं तब तक आपका कार्ड निकाल लिया जाता है और थोड़ी ही देर में आपके खाते से पैसे निकल जाते हैं।
इस गैंग ने अब तक 7 घटनाओं को अंजाम दिया है लेकिन इनके खिलाफ अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। रांची पुलिस के लिए यह गिरोह बड़ी चुनौती बना हुआ है।
सावधानी जरूरी—
कभी भी अजनबी की बातों में न आएं।
किसी अनजान नंबर पर कॉल न करें।
अगर ATM में कार्ड फंस जाए तो तुरंत बैंक से संपर्क करें।
कोशिश करें कि गार्ड वाली शाखा से ही लेनदेन करें।