गाजा : 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमास के हमले ने भारी तबाही मचाई थी. इसके बाद इजरायल ने युद्ध की घोषणा कर दी और हमास पर ताबड़तोड़ हमले करके उसकी कमर तोड़ दी है. इजरायल-हमास युद्ध को आज एक महीना पूरा हो चुका है, इस दौरान इजरायली सेना के जवाबी हमले ने हमास को तबाह कर दिया है. इसी बीच, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि इजरायल गाजा पट्टी से सहायता सामग्री के प्रवेश या फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने की सुविधा के लिए लड़ाई में कुछ समय विराम देने पर विचार करेगा. हालांकि, इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय दबाव के बावजूद युद्ध विराम के आह्वान को फिर से खारिज कर दिया है.
10 हजार से ज्यादा फिलीस्तिनियों की मौत
युद्ध को लेकर गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि इजरायली हमले में लगभग 4,100 बच्चों सहित 10,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं. इजराइल और हमास दोनों ने लड़ाई रोकने की बढ़ती मांग को खारिज कर दिया है. इजरायल का कहना है कि पहले बंधकों को रिहा किया जाना चाहिए. हमास का कहना है कि जब गाजा पर हमला हो रहा है तो वह बंधकों को मुक्त नहीं करेगा और न ही लड़ाई बंद करेगा.
संघर्ष खत्म होने के बाद गाजा की सुरक्षा की लेंगे जिम्मेवारी : नेतन्याहू
पीएम नेतन्याहू ने कहा, थोड़े-थोड़े समय के लिए हमने पहले भी हमले पर विराम लगाया है. मेरा मानना है कि हम परिस्थितियों की जांच करेंगे और मानवीय सहायता, हमारे बंधकों के लिए आवागमन की सुविधा करेंगे, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि कोई सामान्य युद्ध विराम होने जा रहा है.” उन्होंने कहा कि जब संघर्ष खत्म हो जाएगा तो वह गाजा की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेंगे. “अनिश्चित काल के लिए इजरायल के पास गाजा में समग्र सुरक्षा जिम्मेदारी होगी, क्योंकि हमने देखा है कि जब हमारे पास वह सुरक्षा जिम्मेदारी नहीं होती तो क्या होता है.”

गाजा बनता जा रहा बच्चों का कब्रिस्तान : यूएन
इधर, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने तत्काल युद्ध विराम का आह्वान करते हुए चेतावनी दी है कि गाजा बच्चों के लिए कब्रिस्तान बनता जा रहा है. गुटेरेस कहा, “इजरायल रक्षा बलों द्वारा जमीनी कार्रवाई और निरंतर बमबारी नागरिकों, अस्पतालों, शरणार्थी शिविरों, मस्जिदों, चर्चों और संयुक्त राष्ट्र सुविधाओं – आश्रयों को निशाना बना रही है. कोई भी सुरक्षित नहीं है.” उन्होंने कहा, “उसी समय, हमास और अन्य आतंकवादी नागरिकों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करते हैं और इजरायल की ओर अंधाधुंध रॉकेट लॉन्च करना जारी रखते हैं.
इसे भी पढ़ें : Festival Special Trains : रेलवे चला रहा 425 स्पेशल ट्रेन, टिकट मिलने में नहीं होगी देर

 

