Joharlive Team
रांची : रायपुर कृष्णा पब्लिक स्कूल में आयोजित सीबीएसई ईस्ट जोन स्केटिंग प्रतियोगिता मे झारखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 स्वर्ण , 2 रजत और 1 कांस्य पदक हासिल किया।

इस प्रतियोगिता में 9 राज्यों के 2000 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया ।
  झारखंड के खिलाड़ियों ने  अपने प्रतिभा और अच्छे प्रदर्शन  करते हुए शानदार सफलता हासिल की है।
  रांची के दिल्ली पब्लिक स्कूल  से
  रिद्धि धानुका ने 500 मीटर रिंग रेस  में स्वर्ण, शिवानी सिंह ने 1000 मीटर में रजत पदक हासिल किया ,  
 साथ ही सफायर इंटरनेशनल स्कूल के प्रियांश गुप्ता ने 1000 मीटर में स्वर्ण और 500मीटर रजत पदक हासिल किया1  कैरली पब्लिक स्कूल की आसना समूल ने 300 मीटर टाइम ट्रायल में कांस्य पदक हासिल किया,
 और यह सारे बच्चे रोलर स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ झारखंड के तत्वाधान में स्केटिंग के प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं ।


 खिलाड़ी के अच्छे प्रदर्शन देखते हुए खेल निर्देशक  अनिल कुमार सिंह  और एसोसिएशन के पैटर्न फादर अजीत  अध्यक्ष विकास सिंह और सचिव सुमित शर्मा, दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल राम सिंह और सफायर इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल अजीत सिंह ने दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल ने सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं  दी!
