Ranchi : शहर के प्रमुख जलाशय बड़ा तालाब को प्रदूषण से बचाने की दिशा में रांची नगर निगम ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। इसी क्रम में शुक्रवार को नगर निगम के प्रशासक सुशांत गौरव ने सेवा सदन के पास बने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का औचक निरीक्षण किया। यह एसटीपी सेवा सदन, अपर बाजार और आसपास के इलाकों से निकलने वाले नाले के गंदे पानी को साफ कर बड़ा तालाब में छोड़ने के लिए बनाया गया है।
निरीक्षण के दौरान निगम के अभियंताओं ने प्रशासक को बताया कि 3 एमएलडी क्षमता वाला यह एसटीपी पूरी क्षमता के साथ काम कर रहा है और ट्रीट किया गया पानी सीधे बड़ा तालाब में प्रवाहित किया जा रहा है। प्रशासक ने प्लांट की कार्यप्रणाली की बारीकी से जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देश दिया कि नियमित निगरानी में कोई ढिलाई न हो।
निरीक्षण के दौरान बड़ा तालाब में वर्षों से जमी गाद का मुद्दा भी उठा। इस पर प्रशासक ने पोकलेन और सुपर सकर मशीन से जल्द गाद निकालने का निर्देश दिया, ताकि तालाब में फैल रही गंदगी और दुर्गंध पर रोक लगाई जा सके। इसके अलावा बड़ा तालाब क्षेत्र की जरूरत को देखते हुए एक अतिरिक्त सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण को लेकर भी चर्चा हुई। प्रशासक ने अभियंताओं को आवश्यकताओं का आकलन कर प्रस्ताव तैयार करने को कहा।
निरीक्षण के बाद प्रशासक ने कहा कि बड़ा तालाब (विवेकानंद सरोवर) सहित शहर के सभी तालाबों को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त रखना नगर निगम की प्राथमिकता है। उन्होंने साफ कहा कि इस काम में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर सहायक प्रशासक, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता समेत नगर निगम के कई अधिकारी और कर्मी मौजूद रहे।
Also Read : लंदन में सीएम हेमंत बोले- आर एंड डी आधारित औद्योगिक विकास की ओर बढ़ रहा झारखंड


