Ranchi : रांची धुर्वा थाना अंतर्गत सीठियो में अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक युवक का नाम अरशद अंसारी बताया जाता है। घटना देर शाम की बतायी जाती है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच करने में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार अरशद नामक युवक को बाइक सवार अपराधी ने गोली मारी। इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां बीच रास्ते में मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

