Ranchi : रांची के रातू रोड स्थित कब्रिस्तान के पास एक अनियंत्रित स्कूल बस ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। अचानक हुई इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद स्थानीय लोग गुस्से में सड़क पर उतर आए और रोड को जाम कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश में जुट गई। फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है। पुलिस ने बस व अन्य वाहनों को सड़क से हटाने का प्रयास शुरू कर दिया है ताकि यातायात जल्द सामान्य हो सके।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बस तेज रफ्तार में थी, जिसके कारण वह कई वाहनों से जा टकराई। पुलिस घटना की जांच कर रही है और बस चालक की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी।

Also Read : ACB ने फिर से जमशेदपुर के डीसी कर्ण सत्यार्थी को भेजा समन
Also Read : हथियारबंद बदमाशों का हमला, लाखों की ज्वेलरी लेकर फरार
Also Read : IND-SA वनडे मुकाबला 30 नवंबर को रांची में, 2 हजार पुलिसकर्मी संभालेंगे सुरक्षा की कमान
Also Read : CM नीतीश कुमार ने की दो अहम विभागों की समीक्षा, पारदर्शिता और जवाबदेही पर दिया जोर
Also Read : मानगो चौक-पारडीह रोड फ्लाईओवर निर्माण कार्य फिर से शुरू
Also Read : NPCIL में डिप्टी मैनेजर और जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

