Deoghar : बाबा बैद्यनाथ धाम में रविवार को नवान्न पर्व के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही कांवड़िया पथ से लेकर गर्भगृह तक भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। हजारों श्रद्धालु अपनी खेतों की पहली फसल लेकर बाबा को अर्पित करने पहुंचे।
भक्तों ने साकल जिसमें चावल, गुड़, घाघरा, मूली और नई फसल की अन्य उपज शामिल होती है—बाबा को समर्पित किया। स्थानीय पुरोहितों के अनुसार, नई फसल भगवान को अर्पित करने की यह परंपरा सदियों पुरानी है। ऐसा माना जाता है कि इससे वर्षभर अच्छी उपज, घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है।
नवान्न पर्व के दौरान दुमका, गोड्डा, जमुई, बांका, गिरिडीह समेत आसपास के जिलों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु देवघर पहुंचे। गर्भगृह में जल, बेलपत्र और नए अनाज अर्पित करते समय मंदिर परिसर घंटियों और मंत्रोच्चार से गूंजता रहा।

भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। मंदिर परिसर में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए और प्रवेश-निकास मार्गों पर बैरिकेडिंग की गई, जिससे भक्तों की आवाजाही सुचारू रूप से चलती रही।
मंदिर के साथ-साथ देवघर के घर-घर में भी नवान्न पर्व की पूजा-अर्चना की गई। भक्तों ने बाबा को नई फसल अर्पित करने के बाद ‘भुजदान’ की परंपरा निभाई, जिसमें गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन कराया गया।
Also Read : ‘बिग बॉस 19’ में तान्या मित्तल को मिला बड़ा मौका, एकता कपूर ने ऑफर किया पहला टीवी शो

