Johar Live Desk : ‘बिग बॉस 19’ की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल इन दिनों काफी चर्चा में हैं। शो में एंट्री लेने के बाद से उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है। सोशल मीडिया पर भी उनकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ रही है। शो के खत्म होने में भले ही सिर्फ दो हफ्ते बचे हों, लेकिन तान्या को इससे पहले ही एक बड़ा सरप्राइज मिल गया है।
आने वाले वीकेंड का वार एपिसोड में टीवी की मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर शो पर नजर आएंगी। इस दौरान उन्होंने तान्या मित्तल को उनका पहला टीवी शो ऑफर किया। इस सरप्राइज से न सिर्फ तान्या, बल्कि बाकी घरवाले भी हैरान रह गए।
शो के प्रोमो में दिखाया गया है कि एकता कपूर अपने नए ऐप और प्रोजेक्ट के बारे में बताती हैं। वह कहती हैं कि वह बिग बॉस के घर से दो लोगों को कास्ट करना चाहती हैं पहला अमाल मलिक और दूसरी तान्या मित्तल। एकता के इस ऑफर पर तान्या बेहद खुश होकर कहती हैं कि यह उनके लिए सपना सच होने जैसा है।

होस्ट सलमान खान ने भी इस दौरान मजाकिया अंदाज में तान्या की नई भूमिका पर चुटकी ली और कहा, “लेकिन रोल गरीब लड़की का है, कैसे निभाओगी?”
View this post on Instagram
‘बिग बॉस 19’ रोजाना रात 9 बजे जियोहॉटस्टार पर और 10 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होता है।

