Jamshedpur : कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर-2 में गुरुवार देर रात हुए तौकीर उर्फ़ गोरा हत्याकांड का मुख्य आरोपी मसूद इकबाल उर्फ़ अयान पुलिस के शिकंजे में आ गया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त देशी पिस्तौल बरामद की है, जबकि घटनास्थल से छह खोखे भी जुटाए गए हैं। पुलिस को आशंका है कि पूरी वारदात पुराने विवाद के बदले की नीयत से की गई।
शुक्रवार को प्रेस वार्ता में सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि तौकीर और अयान के बीच लंबे समय से तनातनी चली आ रही थी। सितंबर माह में तौकीर ने अयान पर चापड़ से हमला किया था, जिसे लेकर दोनों के बीच तनाव बढ़ गया। उसी विवाद को निपटाने के लिए गुरुवार रात अयान और उसके साथियों ने मिलकर तौकीर की हत्या की योजना बनाई।
घटना की रात आरोपित कार से मौके पर पहुंचे और तौकीर को घेरकर अयान ने पिस्तौल से लगातार छह गोलियां दागीं। गोलियों के बाद उस पर चापड़ से भी हमला किया गया। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपित फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अयान को उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया।

सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि तौकीर खुद भी कई गंभीर मामलों में आरोपित था। इस साल उसके खिलाफ हत्या, रंगदारी और मारपीट जैसे आरोपों में तीन मामले दर्ज हुए थे। फिलहाल अयान को जेल भेज दिया गया है और घटना में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
Also Read : रांची में बोरिंग कराना हुआ महंगा, अब प्रति फुट देने होंगे इतने रुपये

