Ranchi : प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम कोयला कारोबारी एलबी सिंह के घर मे आखिरकार प्रवेश कर गई है। पालतू कुत्ते को बांधने के बाद ईडी की टीम घर मे रेड शुरू की। हालांकि, इससे पूर्व घर के चारों तरफ पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। शक है कि इतने घंटों में एलबी सिंह ने कई चीजें घर से हटाने का प्रयास किया है। अब तो रेड के बाद हर बात का खुलासा हो सकेगा।

बता दें कि ED ने एलबी सिंह के घर और उनके कारोबार से जुड़े कुल 16 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध कोयला कारोबार से अर्जित संपत्ति की जांच के तहत की जा रही है। छापेमारी के दौरान सुरक्षा के लिए केंद्रीय बलों के जवान भी तैनात किए गए हैं। ईडी की टीम देव बिला क्षेत्र समेत कई जगहों पर भी तलाशी कर रही है।
Also Raed : कोल कारोबारी एल.बी. सिंह के 16 ठिकानों पर ED की रेड


