Ranchi : रांची में बढ़ती अड्डेबाजी और उससे जुड़े आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए राँची पुलिस ने सोमवार की रात बड़ा अभियान चलाया। एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ सघन कार्रवाई की गई। देर रात तक चले इस अभियान में थाना प्रभारी और डीएसपी रैंक के अधिकारियों ने मिलकर करीब 70 स्थानों पर छापेमारी की।
पुलिस ने बताया कि अभियान के दौरान 203 लोगों को पकड़ा गया। इनमें से कई को कड़ी हिदायत देने के बाद छोड़ दिया गया, जबकि कुछ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कई स्थानों पर बेवजह खड़े युवकों को पुलिस ने मौके से खदेड़कर हटाया।
अभियान नामकुम, कांके, बिरला मैदान, विद्यानगर, नरकोपी, लालपुर, हरमू समेत ग्रामीण क्षेत्रों के 50 से अधिक इलाकों में चलाया गया। रातभर हुई इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीमों ने चौक-चौराहों, सुनसान स्थानों और पार्कों में भी निगरानी बढ़ाई।

एसएसपी राकेश रंजन ने कहा कि अड्डेबाजी के दौरान अक्सर युवक नशे का सेवन करते हैं और कई बार आपराधिक घटनाओं की योजना भी बनाते हैं। ऐसे में अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाना जरूरी है। उन्होंने बताया कि आगे भी ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे।
पुलिस ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा है कि वे भयमुक्त होकर किसी भी प्रकार की अड्डेबाजी या संदिग्ध गतिविधि की सूचना दें। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
Also Read : धनबाद में बढ़ते अपराध को लेकर आईजी सख्त, अधिकारियों को दिये कड़े निर्देश

