Jamtara : जामताड़ा में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच और समृद्धि शाखा के संयुक्त सहयोग से पॉपुलर नर्सिंग होम में एक दिवसीय रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. आनंद मोहन सोरेन, नर्सिंग होम के संस्थापक डॉ. सुदर्शन गुटगुटिया और डॉ. निलेश कुमार ने दीप जलाकर किया।
झारखंड स्थापना दिवस के कार्यक्रमों का हिस्सा
सिविल सर्जन डॉ. आनंद मोहन सोरेन ने बताया कि झारखंड राज्य के 25 वर्ष पूरे होने पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कई कार्यक्रम चल रहे हैं। उसी क्रम में यह रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि शिविर में महिलाओं की भागीदारी खास रही, जो समाज में बढ़ती जागरूकता को दर्शाती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे आगे आकर रक्तदान करें ताकि जरूरत के समय किसी की जान बचाई जा सके।
संगठन की सक्रिय भूमिका
मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि संगठन सिर्फ रक्तदान तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के हर क्षेत्र में अपनी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि रक्तदान जीवन बचाने का सबसे सरल और महत्वपूर्ण कार्य है। प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक बार रक्तदान जरूर करना चाहिए।

महिलाओं की प्रेरक भागीदारी
समृद्धि शाखा की प्रांतीय सदस्य पायल बैद्य ने बताया कि जिले में समय–समय पर रक्त की कमी की स्थिति बनती है। ऐसे में इस तरह के शिविर बेहद जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि अब जागरूकता बढ़ने से लोग रक्तदान के लिए अधिक आगे आ रहे हैं।
शिविर के दौरान समृद्धि शाखा की सचिव खुशबू लोहारिका ने स्वयं रक्तदान कर महिलाओं को प्रेरित किया। उनका कहना था कि पहले महिलाएं व्यस्तता या झिझक की वजह से रक्तदान में कम हिस्सा लेती थीं, लेकिन अब परिस्थितियां बदल रही हैं और महिलाएं हर क्षेत्र में मजबूती से कदम बढ़ा रही हैं। उन्होंने जिले की महिलाओं से अपील की कि आने वाले शिविरों में बढ़–चढ़कर शामिल हों।
सदस्यों की सक्रिय मौजूदगी
शिविर में पायल बैद्य, खुशबू लाहौरका, प्रीति अग्रवाल, वसुंधरा जटिया, नीतू परशुरामका, बबीता नारनौलिया, नेहा दुकनिया, कृष्णा पोद्दार, संजय अग्रवाल और सूरज अग्रवाल सहित दोनों संगठनों के कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। सभी ने पूरे उत्साह के साथ शिविर को सफल बनाया।
Also Read : स्वास्थ्य मंत्री का रिम्स में औचक निरीक्षण, OPD में खुद किया मरीजों का इलाज

