Palamu : पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र में हुई मोटरसाइकिल चोरी का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा किया है। जांच के दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जो बिहार में शराब तस्करों को चोरी की बाइक बेचने वाले गिरोह का सदस्य बताया जा रहा है।
यह मामला 31 अक्टूबर का है, जब कर्मदेव यादव ने छतरपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि सराईडीह मोड़ के पास से उनकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और पता चला कि कुछ लोग बिहार से आकर अलग-अलग जगहों से मोटरसाइकिल चुरा रहे हैं और उन्हें अवैध शराब के धंधे में इस्तेमाल करने के लिए बेचते हैं।
पुलिस ने तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चोरी की बाइक के साथ आरोपी आयुष कुमार उर्फ आयुष पाठक (18) को गिरफ्तार किया। आयुष बिहार के औरंगाबाद जिले के देवरा गांव का निवासी है। पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर यह चोरी की थी।

गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने चोरी की नीले और काले रंग की बाइक जब्त कर ली है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
Also Read : DC मंजुनाथ भजन्त्री ने सामान्य शाखा कार्यालय का औचक किया निरीक्षण, लिपिक को शो-कॉज जारी
Also Read : मुंशी का अपहरण कर 20 लाख मांगी थी फिरौती, दो को पुलिस ने दबोचा
Also Read : BREAKING: धनबाद में दिनदहाड़े युवक को सिर में मा’री गो’ली, मोबाइल, चप्पल और खोखा बरामद

