Johar Live Desk : देश की राजधानी दिल्ली में हुए लाल किला बम धमाके के बाद आतंकवादी डॉक्टर उमर मोहम्मद नबी का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। वीडियो में उमर अंग्रेजी में आत्मघाती हमलों को जायज ठहराते हुए इसे ‘शहादत अभियान’ बता रहा है।
वीडियो में उमर अकेले कमरे में बैठकर बात कर रहा है और दावा कर रहा है कि आत्मघाती बम विस्फोट की अवधारणा अक्सर गलत समझी जाती है। वह कहता है कि व्यक्ति अपनी मौत को नियति मानकर खतरनाक मानसिक स्थिति में पहुँच जाता है। वीडियो से उसकी कट्टरपंथी सोच स्पष्ट होती है।
🚨 दिल्ली ब्लास्ट से ठीक पहले आतंकी डाक्टर उमर ने बनाया था यह वीडियो जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।
जरा सोचिए किस तरह एक MBBS ग्रेजुएट रेडिकलाइज होकर न सिर्फ खुद को सुसाइड बॉम्बर बना लिया बल्कि कई परिवारों को तबाह कर गया। pic.twitter.com/5r9i7IZy62— Madhurendra kumar मधुरेन्द्र कुमार (@Madhurendra13) November 18, 2025
इस बीच, लाल किला के पास 10 नवंबर को हुए बम धमाके की जांच में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं। धमाके से पहले और बाद में इलाके में कुल 68 संदिग्ध मोबाइल नंबर सक्रिय पाए गए। जांच में यह पता चला कि इन नंबरों पर पाकिस्तान और तुर्की से कॉल आई थीं। पुलिस ने विदेशी सर्वर और प्रॉक्सी सर्वरों की मदद से इन फोन नंबरों की लोकेशन और डेटा ट्रैकिंग शुरू कर दी है।

सूत्रों के अनुसार, उमर की कार धमाके से पहले तीन घंटे तक सुनहरी बाग पार्किंग में खड़ी थी। इसी दौरान 187 फोन उसके 30 मीटर के दायरे में सक्रिय थे। वहीं धमाके के समय और आसपास 912 फोन एक्टिव पाए गए। जांच एजेंसियां अब इस डिजिटल लोकेशन और विदेशी सर्वर कनेक्शन की गहन जांच कर रही हैं।
एसएसपी और सुरक्षा एजेंसियां इस घटना को गंभीर मानते हुए देश में आतंकवाद की नई चुनौती से निपटने की तैयारी में जुटी हैं।

