Ranchi : झारखंड के CM हेमंत सोरेन के नाम का दुरुपयोग कर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और उनकी पत्नी को फोन कर परेशान करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री आवास में कार्यरत मुख्यमंत्री के प्राइवेट असिस्टेंट जय प्रसाद ने गोंदा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है।
अज्ञात व्यक्ति ने खुद को झारखंड का CM बताकर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री को फोन किया और अनावश्यक रूप से परेशान किया। शिकायत में कहा गया है कि इससे पहले भी इसी नंबर से राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को फोन कर परेशान किया गया था। बताया गया कि ट्रू कॉलर पर जिस नंबर 7439077614 से कॉल किया गया है, वह अभिजीत न्यू सिम जिम पीटी के नाम से दिख रहा है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसे CM की छवि धूमिल करने और वीवीआईपी को परेशान करने की गंभीर व निंदनीय कार्रवाई कताया है। शिकायत में कहा गया है कि फोन कॉल की रिकॉर्डिंग पेन ड्राइव में उपलब्ध है, जिसमें यह स्पष्ट सुनाई देता है कि फोन करने वाले आरोपित ने खुद को झारखंड का CM बताकर असभ्य और संदिग्ध तरीके से बातचीत कर रहा है।
Also Read : जामताड़ा में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर चर्चा, प्रेस की विश्वसनीयता बनाए रखने पर जोर


