Patna : पटना के PMCH अस्पताल में गुरुवार को इमरजेंसी वार्ड के बाहर गार्ड और मरीज के परिजनों के बीच झगड़ा हो गया। बताया जा रहा है कि मरीज के परिजन उसे देखने आए थे, लेकिन गार्ड ने रोक दिया। इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई।
गार्ड ने परिजन को धक्का दे दिया, जिससे मामला बढ़ गया। तभी गार्ड इंचार्ज प्रियांशु भी वहां पहुंच गए। इस दौरान परिजनों में से एक ने वीडियो बनाना शुरू किया, जिससे नाराज होकर प्रियांशु ने मोबाइल छीनने की कोशिश की।
गार्ड प्रियांशु का कहना है कि परिजनों ने उन पर हमला कर दिया और उनके चेहरे पर घूंसे मारे, जिससे उन्हें चोट लगी। उन्होंने बताया कि बीच-बचाव के लिए कोई नहीं आया और उन्होंने आत्मरक्षा में लाठी उठाकर जवाब दिया। इसके बाद परिजन मौके से भाग गए।

घटना की जानकारी डायल-112 को दी गई, पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन आरोपी नहीं मिले। फिलहाल किसी भी पक्ष ने थाने में लिखित शिकायत नहीं दी है।
Also Read : हवाई यात्रा के दौरान इन कपड़ों से करें परहेज, वरना हो सकती है परेशानी
Also Read : सारंडा में नहीं होगी खनन, सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड सरकार को दिए निर्देश
Also Read : एयर इंडिया क्रैश मामले में SC में सुनवाई जारी, केंद्र ने कहा- पायलट की नहीं थी गलती

