Ranchi : झारखंड में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) की नवम्बर माह की समीक्षा बैठक राज्य अभियान निदेशक बिद्यानंद शर्मा पंकज की अध्यक्षता में नामकुम स्थित राज्य मुख्यालय में आयोजित की गई। बैठक में राज्य के सभी 24 जिलों के ABDM अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में पंकज ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के सफल क्रियान्वयन के लिए कई अहम निर्देश दिए
सभी जिलों में एक सप्ताह के भीतर 100% HPR और HFR पूरा करना अनिवार्य है।
झारखंड की जनता का ABHA ID 100% बनना चाहिए, क्योंकि आने वाले समय में मेडिकल सुविधाएं केवल ABHA ID के माध्यम से ही उपलब्ध होंगी।
अगले माह के लिए ABDM लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं और समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया।
सभी जिलों को कहा गया कि NHRR डेटा की गलतियों को सुधार कर सही डेटा ABDM मुख्यालय को दो दिनों के अंदर भेजें।
MODEL अस्पतालों में CDAC HMIS के सभी modules 30 नवंबर, 2025 तक क्रियान्वित किए जाएं।
पंकज ने जिलावार आने वाली समस्याओं का समाधान किया और रांची सदर अस्पताल के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की।

साथ ही, झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर जनजागरूकता बढ़ाने के लिए सभी जिलों में ABHA ID निर्माण से संबंधित दौड़, स्टाल और प्रतियोगिताओं का आयोजन करने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि सभी PMJAY अस्पतालों को ABDM compliant HMIS होना आवश्यक है और BSNL द्वारा सभी जिलों में Wi-Fi को मजबूत करने के लिए कार्रवाई की जा रही है।
Also Read : दिल्ली कार ब्लास्ट : मीका सिंह, आलिया भट्ट और ‘कॉकटेल 2’ टीम ने कार्यक्रम किए रद्द

