Bokaro : झारखंड स्थापना के रजत जयंती वर्ष के मौके पर बुधवार को बोकारो जिले के सभी प्रखंडों में ग्रामीण विकास विभाग की ओर से अबुआ आवास योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभुकों को आवास स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।
लाभुकों ने मनाया गृह प्रवेश समारोह
पूर्ण हो चुके आवासों में गृह प्रवेश समारोह का आयोजन किया गया। लाभुक परिवारों ने दीप प्रज्वलन और पूजा-अर्चना के साथ अपने नए घरों में प्रवेश किया। इस दौरान लाभुकों के चेहरों पर खुशी झलक रही थी। उन्होंने राज्य सरकार और जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया।

पंचायत प्रतिनिधियों की मौजूदगी में संपन्न हुआ कार्यक्रम
कार्यक्रम में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों और जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने योजनाओं के पारदर्शी और तेज क्रियान्वयन के लिए जिला प्रशासन की सराहना की। प्रतिनिधियों ने कहा कि ये योजनाएं ग्रामीण परिवारों को स्थायित्व और सम्मान प्रदान कर रही हैं।

डीसी-डीडीसी के निर्देश पर हुआ योजनाबद्ध आयोजन
यह पूरा कार्यक्रम उपायुक्त अजय नाथ झा और उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार के निर्देश व पर्यवेक्षण में आयोजित किया गया। डीसी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर पात्र परिवार को सुरक्षित और स्वच्छ आवास उपलब्ध कराया जाए, ताकि “अबुआ घर, अबुआ सम्मान” के संकल्प को साकार किया जा सके।
ग्रामीण विकास की दिशा में एक बड़ा कदम
जिला प्रशासन ने बताया कि झारखंड के रजत जयंती वर्ष में यह पहल ग्रामीण सशक्तिकरण और समावेशी विकास की दिशा में एक सार्थक कदम है। इन आवास योजनाओं से गरीब, वंचित और असहाय परिवारों को स्थायी छत मिल रही है, जो राज्य के विकास की नई कहानी लिख रही है।

Also Read : विधायक कल्पना सोरेन को डॉ. तनुज खत्री ने भेंट की अपनी नई पुस्तक ‘टेलीकॉम सूनामी’

