Patna : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के मतदान मंगलवार को जारी रहे। राज्य के विभिन्न जिलों में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई और शाम 5 बजे तक संपन्न हो गई। चुनाव आयोग के अनुसार, दूसरे चरण में अब तक कुल 60.40% मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं। इस चरण में कुल कई सीटों पर मतदान हो रहा है, जिनमें ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्र शामिल हैं। सुबह के समय कुछ इलाकों में मतदान धीमा रहा, लेकिन दिन के बढ़ते समय के साथ मतदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ। प्रशासन ने सभी बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी।
महिला मतदाता और पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में उत्साह देखा गया। बूथों पर दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। व्हीलचेयर और सहायता केंद्र की सुविधा भी सुनिश्चित की गई थी। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर ईवीएम और वीवीपैट की व्यवस्था पूरी तरह से सुरक्षित और पारदर्शी है। मतगणना की प्रक्रिया चुनाव समाप्त होने के बाद तय समयानुसार की जाएगी। इस चरण के मतदान के बाद अब जनता को 14 नवंबर को होने वाली मतगणना का इंतजार रहेगा, जब सभी सीटों के नतीजे सामने आएंगे।
Also Read : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में 73.88% वोटिंग, महिला और युवा मतदाताओं ने दिखाई भागीदारी


